पटना,28 अप्रैल 2025: बिहार की राजधानी पटना के तारा मंडल इलाके में रविवार रात तेज रफ्तार इनोवा कार एक बड़े सड़क हादसे का कारण बन गई. घटना रात करीब 9 बजे की है जब तेज रफ्तार से आ रही इनोवा ने कई गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खड़े आठ लोगों को रौंद दिया. हादसे के बाद कार पलट गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. भीड़ ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. ASP आलोक कुमार ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बताया कि कार से सात से आठ लोगों को कुचला गया है. घायल चालक की पहचान शुवेश के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि शुवेश से इलाज के बाद पूछताछ की जाएगी. साथ ही यह भी जांच हो रही है कि कहीं हादसे के वक्त वह शराब के नशे में तो नहीं था. फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.