जांजगीर, 01 मई। ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला 01 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस में साईबर सेल एवं थाना चाम्पा पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही की गई। आरोपी कोलकत्ता नाइट राइडर्स एवं गुजरात टाइटन्स के मध्य IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। आरोपी लक्ष्मण साहू निवासी पराऊडेरा लछनपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 219/23 धारा 04 क सार्वजनिक द्यूत अधिनियम, 7 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई।
जानकारी के अनुसार दिनांक 29.अप्रैल 2023 को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम लछनपुर निवासी लक्ष्मण साहू घटोली चौक के पास मोबाईल से कोलकत्ता नाइट राइडर्स व गुजरात टाइटन्स के बीच आयोजित क्रिकेट मैच में रूपया पैसा का दाव लगाकर आन लाईन सट्टा खिला रहा है जिस पर थाना चाम्पा एवं साईबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दिया गया। जहाँ लक्ष्मण साहू आन लाईन क्रिकेट सट्टा खिलाते मिला जिसके कब्जे से नगदी रकम 1590 रूपया, 02 नग मोबाईल एवं 70950 रुपये का सट्टा पट्टी जप्त किया गया।
जिस पर आरोपी लक्ष्मण साहू उम्र 38 वर्ष निवासी पराऊडेरा लछनपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 219/23 धारा 04 क सार्वजनिक द्यूत अधिनियम, 7 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, कामिल हक, सहायक उप निरीक्षक रामप्रसाद बघेल, मुकेश पांडेय, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
[metaslider id="347522"]