MI vs RR: Yashasvi Jaiswal के तूफानी शतक से उथल-पुथल हुई IPL की रिकॉर्ड बुक, कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी छूटे पीछे

नई दिल्ली, 01 मई । वानखेड़े के मैदान पर यशस्वी जायसवाल के बल्ले से रिकॉर्ड्स की बरसात हुई है। 21 साल के युवा बल्लेबाज ने आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया और मुंबई इंडियंस के दिग्गज गेंदबाजों की जमकर खबर ली। यशस्वी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 62 गेंद में 124 रनों की विस्फोटक पारी खेली। आईपीएल के 1000वें मैच को यशस्वी ने अपनी यादगार पारी से बेहद खास बना डाला है।

वानखेड़े में यशस्वी ने मचाई तबाही

यशस्वी जायसवाल शुरुआत से ही बेहतरीन फॉर्म में नजर आए और उन्होंने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। फिफ्टी पूरी करने के बाद यशस्वी ने आक्रामक रुख अपनाया और मैदान के चारों कोने में एक के बाद एक दमदार शॉट्स लगाए। यशस्वी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंद में आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया। रिले मेरिडेथ के ओवर में यशस्वी ने चौकों की हैट्रिक लगाई, तो जोफ्रा आर्चर के खिलाफ भी यशस्वी ने लंबे-लंबे सिक्स जमाए।

अनकैप्ड बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर

62 गेंद में 124 रनों की आतिशी पारी खेलने के साथ ही यशस्वी जायसवाल ने कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी चकनाचूर कर दिया है। यशस्वी आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पॉल वॉलथैटी को पीछे छोड़ दिया है। वॉलथैटी ने 120 रनों की यादगार पारी खेली थी।

शतक जमाने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी

आईपीएल के इतिहास में यशस्वी जायसवाल शतक जमाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं। यशस्वी ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना शतक 21 साल और 123 दिन की उम्र में पूरा किया है। आईपीएल में सबसे कम उम्र में सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम है, जिन्होंने 19 साल की उम्र में शतक जमाया था।

बटलर के रिकॉर्ड की हुई बराबरी

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में जोस बटलर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। बटलर ने साल 2021 में पिंक जर्सी में खेलते हुए 124 रनों की जानदार पारी खेली थी।

मुंबई के खिलाफ राजस्थान का सबसे बड़ा टोटल

यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी के बूते राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 212 रन लगाए। आईपीएल में मुंबई के खिलाफ खेलते हुए राजस्थान का यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है। इससे पहले साल 2022 में राजस्थान ने मुंबई के खिलाफ 8 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे।