कोरबा, 01मई। SECl की दीपका कोल माइंस परियोजना में कार्यरत ठेका श्रमिक उस वक्त आक्रोशित हो उठे जब खदान में नियोजित एक ठेका कंपनी के बाउंसर ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी। मारपीट की घटना में चालक का सिर फट गया जिसके बाद आक्रोशित श्रमिकों ने खदान के भीतर काम बंद हड़ताल कर बाउंसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इस बीच कर्मचारियों की बाउंसर के साथ हाथापाई भी हुई। एसईसीएल की दीपका खदान में एक बार फिर से विरोध की आग भड़क गई है। खदान में कार्यरत ठेका कंपनी कलिंगा के बाउंसर ने कंपनी में ही चालक के पद पर काम करने वाले एक श्रमिक के साथ मारपीट करते हुए उसका सिर फोड़ दिया।
विवाद किस बात को लेकर इस बात का पता नहीं चल गया है लेकिन श्रमिक दिवस के दिन ही हुए इस घटना के बाद अन्य श्रमिक भी आक्रोशित हो गए और काम बंद हड़ताल करते हुए बाउंसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। घायल का नाम प्रेमचंद पटेल है,जो कंपनी में चालक के रुप में काम करता है। मारपीट की घटना के बाद प्रेमचंद को अन्य श्रमिकों का साथ मिला है। बाउंसर को हटाने के साथ ही घायल के उपचार और आर्थिक सहायता करने की मांग की जा रही है। दीपका पुलिस को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है।
[metaslider id="347522"]