मितान बनकर बिरगांव महापौर ने पहुंचाया 4000वां प्रमाण पत्र

रायपुर ,30 अप्रैल  मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत नगर पालिक निगम बिरगांव में वार्ड क्रमांक 25 निवासी बोधराज देवांगन को आय प्रमाण घर बैठे मिला।  महापौर नंद लाल देवांगन मितान बनकर खुद प्रमाण पत्र लेकर हितग्राही के घर पहुंचे। आवेदक बोधराज देवांगन ने आय प्रमाण पत्र के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर अपॉइंटमेंट बुक किया था, तथा 2 दिन के भीतर ही हितग्राही को आय प्रमाण पत्र उपलब्ध हो गया।

योजना के तहत 16 तरह के प्रमाण पत्र के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल किया जा सकता है। इसके बाद मितान घर पहुंचते हैं और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद प्रमाण पत्र घर पहुंचा कर देते हैं। 1 मई 2023 से राशन कार्ड की सेवा भी मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत शामिल की जा रही है। इससे आम जानता को पूर्व की भाति राशन कार्ड के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। महापौर नंद लाल देवांगन ने शासन द्वारा मितान योजना के तहत दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेकर कम समय एवं घर पहुँच सेवा का लाभ लेने की अपील की गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]