MP NEWS: नकली शैम्पू बनाने का कारखाना पकड़ाया,केमिकल और कलर मिलाकर बना रहे थे ब्रांडेड कंपनी के शैम्पू, 3 गिरफ्तार

ग्वालियर,22 फ़रवरी 2025/ पुलिस ने थाटीपुर में नकली शैम्पू बनाने के कारखाने को पकड़ा है। इस कारखाने में प्रोक्टर एंड गेम्बल कंपनी के शैम्पू बनाए जा रहे थे। पुलिस ने यहां नकली शैम्पू की पैकिंग करते हुए 3 लोगों को भी पकड़ा है। यहां केमिकल और कलर मिलाकर शैम्पू बनाए जा रहे थे। पुलिस ने 50-50 किलो के पैक में भरकर रखे गए नकली शैम्पू और पैकिंग का सामान बरामद किया है।

दिल्ली के संगम विहार निवासी आशीष पांडे ने शनिवार को ग्वालियर के थाटीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। कहा कि मैं एक्सवाइजरी साइबर कंसल्टिंग एलएलपी कंपनी में जांचकर्ता के पद पर कार्यरत हूं। मुझे कंपनी की बौद्धिक संपदा, अधिकारों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सर्वेक्षण, जांच और कानूनी कार्रवाई के अधिकार मिले हुए हैं।

मैंने बाजार के सर्वे के दौरान पाया कि कुछ खुदरा विक्रेता, आपूर्तिकर्ता और निर्माता जानबूझकर एमएस प्रॉक्टर एंड गैंबल के नकली उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। यह न केवल कंपनी के कॉपीराइट का उल्लंघन है बल्कि इससे उन्हें अनुचित लाभ और उनकी कंपनी को वित्तीय नुकसान हो रहा है। बल्कि ये नकली उत्पाद आमजन को भी हानि पहुंचा रहे हैं। इन नकली उत्पादों के कारण कंपनी की सार्वजनिक छवि को भी गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। इन लोगों को कंपनी ने किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं दी है।

पुलिस पहुंची तब चल रही थी पैकिंग
नकली शैम्पू बनाने की सूचना पर थाटीपुर में गोपाल सिंह गुर्जर के निवास पुलिस पहुंची। वहां देखा कि वहां प्रॉक्टर एंड गेम्बल कंपनी के पैंटीन, हेड एंड शोल्डर्स शैम्पु के खाली डिब्बों में नीली कैनों में से शैम्पू भर कर पैक कर रहे थे। पुलिस ने वहां काम कर रहे लड़कों को पकड़ा। इन लड़कों ने अपने नाम नदीम खान पुत्र शकूर खान निवासी खंदोली आगरा, इकबाल पुत्र शब्बीर खान निवासी चंदपा हाथरस, शकील खान पुत्र काले खान निवासी पीली पोखर थाना खंदोली आगरा बताया है।

कैनों में भरा रखा था नकली शैम्पू

जांच टीम ने यहां से शैम्पू के 40 बॉक्स बरामद किए गए। जिसमें पैंटीन के 21 और हेड एंड सोल्डर्स के 19 डिब्बे थे। इसके अलावा नकली खाली 25 डिब्बे भी बरामद किए। इसमें पैंटीन के 11] हेड एंड सोल्डर्स के 14 और 2 केमिकल की कैन बरामद की है। जिसमें 50-50 किलो नीले कलर का लिक्विड भरा हुआ था।

4 पैकेट सफेद पावडर जब्त किए हैं। वहीं, 2 हीट मशीन भी मिली है, जिनमें एक पर एचओकेआई और दूसरे पर स्टनली लिखा था। कुछ अन्य कंपनी के शैम्पू के खाली डिब्बे तथा कुछ भरे हुए पैक भी बरामद किए गए। 1 बिसलरी की बोतल में नीला रंग भरा हुआ था। सभी आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज किया है।