कोरबा, 28 अप्रैल। निर्मला हायर सेकेण्डरी स्कूल रिस्दी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश ज्योति अग्रवाल ने विद्यार्थियों को बाल श्रम शिक्षा का अधिकार, पॉस्को एक्ट, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण जागरूकता से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि बच्चे देश व समाज का भविष्य है। बच्चों के अधिकार और उसके संरक्षण के लिए संविधान और कानून में अनेक प्रावधान किए गए हैं।
साथ ही समय-समय पर बाल संरक्षण के हिसाब से प्रभावी कानूनी सुधार किए जाते हैं। कार्यक्रम में न्यायाधीश ने निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता प्राप्त किए जाने संबंधी उपबंध, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम सहित अन्य दैनिक उपयोगी कानूनों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य जेसलेट मेरी, शिक्षिका श्रीमती सोलेनी चटर्जी, डॉ. मंजू पांडे, वंदना तिवारी, श्रीमती सब्रीना सहित सहयोगी गोपाल चंद्रा, पैरालिगल वैलेंटियर उपस्थित थे ।
[metaslider id="347522"]