रोहित शर्मा का ‘कौआ’ पाकिस्तान को छोड़ेगा नहीं! चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे बड़ी जंग पर नजरें टिकाए रखिएगा

नई दिल्ली :कराची के मैदान पर अपने पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार मिली. अब, दुबई के मैदान पर पाकिस्तान के लिए खतरा बनेगा रोहित शर्मा का ‘कौआ’, कैसे? इस बारे में आइए जानते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 23 फरवरी को होना है.

इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की जंग का बिगुल बजने वाला है. वैसे तो विराट-गिल- शमी जैसे खिलाड़ियों को पाकिस्तान के लिए खतरा बताया जा रहा है. लेकिन, एक खतरा पाकिस्तान की टीम को रोहित शर्मा के ‘कौए’ से भी है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये रोहित शर्मा का ‘कौआ’ कहां से आ गया? तो ऐसा नहीं है कि ये ‘कौआ’ अचानक चैंपियंस ट्रॉफी में आया है. बल्कि ये तो टीम इंडिया और रोहित शर्मा के साथ पिछले 9 साल से है. और, बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान को जब भी सामने देखता है तो ये भी वैसा ही प्रदर्शन करता है, जैसी परफॉर्मेन्स के लिए विराट कोहली जाने जाते हैं. रोहित शर्मा और टीम इंडिया के ये ‘कौए’ हैं हार्दिक पंड्या. जी नही, हार्दिक पंड्या को ‘कौआ’ हम नहीं कह रहे बल्कि उनके इस नाम का खुलासा खुद रोहित शर्मा ने ही किया है.

रोहित- हरभजन का वीडियो, हार्दिक को कहा- ‘कौआ’!
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वो हरभजन सिंह से बातचीत करते दिख रहे हैं. उसी बातचीत के दौरान रोहित और हरभजन दोनों हार्दिक को कौआ कहकर संबोधित करते हैं. हालांकि, रोहित ये कहते भी हैं कि हार्दिक को बुरा लगेगा. उसे ये नाम पसंद नहीं. पर हरभजन कहते हैं कि वो अपना भाई है.

रोहित का कौआ पाकिस्तान को छोड़ेगा नहीं!
अब रोहित शर्मा का ‘कौआ’ कौन, ये तो आप जान गए. मगर ये ‘कौआ’ यानी हार्दिक पंड्या दुबई में पाकिस्तान के लिए खतरा कैसे बन सकते हैं, आइए जानते हैं. दरअसल, पाकिस्तान के लिए खतरा हार्दिक गेंद और बल्ले से अपने बेजोड़ परफॉर्मेन्स के जरिए बन सकते हैं. जैसा कि वीडियो में हरभजन कह भी रहे हैं कि वो ऐसे बल्लेबाज हैं जो नीचे में उतरकर बड़े शॉट्स लगाने का माद्दा रखते हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक हो जाते हैं कितने खतरनाक?
पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या को खेलना कितना पसंद है, उसका अंदाजा आप उस टीम के खिलाफ अब तक खेले वनडे के आंकड़ों से लगा सकते हैं. हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 7 वनडे खेले हैं, जिसकी 4 पारियों में करीब 70 (69.66) की औसत से उन्होंने 209 रन बनाए हैं. इस दौरान हार्दिक ने 11 छक्के औपर 13 चौके जमाए. इसके अलावा इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के 8 विकेट भी चटकाए हैं.