Vedant Samachar

पाकिस्तान का साइबर अटैक, भारत की कई रक्षा वेबसाइटों को किया हैक, रिपोर्ट्स में दावा…

Vedant samachar
3 Min Read

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत पर साइबर हमले की कोशिश की है. भारत की कई रक्षा वेबसाइटों को हैक कर लिया गया है. ‘पाकिस्तान साइबर फोर्स’ ट्विटर हैंडल के जरिए बड़ा दावा सामने आया है कि इस ग्रुप ने भारतीय रक्षा संस्थानों का संवेदनशील डेटा हैक कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस और मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (IDSA) से जुड़ी अहम जानकारियां, जिनमें डिफेंस कर्मियों के निजी डिटेल्स और लॉगिन क्रेडेंशियल्स शामिल हैं, लीक किए गए हैं.

इतना ही नहीं, हैकर्स ने रक्षा मंत्रालय के अधीन PSU आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की वेबसाइट को भी डिफेस कर दिया. वेबसाइट पर पाकिस्तान का झंडा और अल खालिद टैंक की तस्वीरें लगाई गईं. इस घटना के बाद एहतियात के तौर पर वेबसाइट को अस्थायी रूप से ऑफलाइन कर दिया गया है और इसकी साइबर ऑडिट शुरू कर दी गई है.

अलर्ट पर भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसियां

साइबर हमले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और ऐसे किसी भी संभावित हमले पर नजर रख रही हैं, जो पाकिस्तान से जुड़े ग्रुप्स द्वारा प्रायोजित हो सकते हैं. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है और भविष्य में ऐसे हमलों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

Pak1

वेबसाइट को फिलहाल ऑफलाइन कर दिया गया

यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब भारत की संवेदनशील सुरक्षा तैयारियों पर विदेशी साइबर हमलों की आशंका लगातार बढ़ रही है. एहतियातन, वेबसाइट को फिलहाल ऑफलाइन कर दिया गया है ताकि पूरे सिस्टम की गहराई से जांच की जा सके और किसी भी संभावित नुकसान का मूल्यांकन किया जा सके. साथ ही, साइबर सुरक्षा एजेंसियां और विशेषज्ञ लगातार साइबर स्पेस पर नजर रख रहे हैं ताकि पाकिस्तान से जुड़े संभावित साइबर हमलों का समय रहते पता लगाया जा सके और उनका मुकाबला किया जा सके.

सरकार की ओर से इस पूरे मामले पर सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि डिजिटल सुरक्षा को मज़बूत किया जा सके और भविष्य में ऐसे किसी भी साइबर हमले से निपटने की तैयारी और बेहतर हो.

Share This Article