नक्सली हमले के बाद CM Bhupesh ने बुलाई आपात बैठक, DGP भी हैं मौजूद…

रायपुर, 26 अप्रैल। दंतेवाड़ा जिले में नक्सल हमले के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने आपात बैठक बुलाई। नवा रायपुर के पुलिस मुख्यालय में बैठक बुलाई गई है।

इस बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा, नक्सल एडीजी विवेकानंद सिन्हा मौजूद है। पुलिस के आला अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद है और घटना की पूरी जानकारी ले रहे है।

बता दें कि बुधवार को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में नक्सलियों ने डीआरजी जवानों की गाड़ी को आईईडी विस्फोट कर उड़ा दिया। इस हमले में 10 जवान और उनका ड्राइवर शहीद हो गए।

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने अपना कर्नाटक दौरा रद्द कर दिया है। वे लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है।