मुंबई : फैशन इवेंट को लेकर हमेशा से ही काफी चर्चा होता रहता है और इस बार तो ये और खास होने वाला है. दरअसल, मेट गाला 2025 में हिंदी सिनेमा के तीन हस्ती अपना डेब्यू करने वाले हैं. इनमें शाहरुख खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ का नाम शामिल है. इस साल इन तीनों सितारों को रेड कार्पेट पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. पिछले साल मेट गाला में आलिया भट्ट ने भी अपना डेब्यू किया था.
शाहरुख खान और कियारा पहली बार मेट गाला में डेब्यू करने जा रहे हैं. हाल ही में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. मेट गाला 5 मई को न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में ऑर्गेनाइज किया जाएगा. हालांकि, भारतीयों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. आइए आप सभी को भारत में मेट गाला को कब और कहां देखते हैं, इसके बारे में जानते हैं.
कब देखा जा सकता है?
जहां न्यूयॉर्क में ये फैशन इवेंट 5 मई को शाम 6 बजे से शुरू होगा, तो वहीं भारत में लोग इसे 6 मई को देख पाएंगे. समय की बात करें, इसे भारत में सुबह के 3.30 बजे से देख पाएंगे. इस बार भी वोग इस फैशन शो को फ्री में लाइव स्ट्रीम करेगा. इस इवेंट को वोग की वेबसाइट, डिजिटल प्लेटफॉर्म या फिर यूट्यूब पर देखा जा सकता है. मेट गाला 2025 के थीम की बात करें, तो ये सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल है, जो मोनिका एल. मिलर की बुक स्लेव्स टू फैशन से इंस्पायर है.
डिजाइनर्स की चर्चा
बताया जा रहा है कि शाहरुख खान मेट गाला 2025 में सब्यसाची के कस्टम आउटफिट में कार्पेट पर शानदार शुरुआत करने वाले हैं. वहीं कियारा आडवाणी गौरव गुप्ता के शानदार क्रिएशन में नजर आएंगी. हालांकि, ऑफिशियल तौर पर अपने ड्रेस को लेकर कियारा काफी सीक्रेटिव रह रही हैं, लेकिन उनके आउटफिट का एक टीजर ऑनलाइन सामने आ चुका है. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि दिलजीत दोसांझ भी गौरव गुप्ता के कपड़ों में दिखेंगे.