Twitter Blue Tick: ट्विटर पर आए बड़े बदलावों के बाद हर कोई ब्लू टिक के प्रोसेस को लेकर थोड़ा कंफ्यूज़ नजर आ रहा है. लेकिन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन अपनी हर समस्या को अब सीधा ट्विटर पर पोस्ट कर रहे हैं. फिर चाहे उन्हें सब्सक्रिप्शन को लेकर कहना हो या फिर पैसे भरने के बाद भी ब्लू टिक मिलने में देरी का मसला हो. बिग बी खुलकर अपने अंदाज में सवाल पूछ रहे हैं और अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
हालांकि अमिताभ बच्चन को उनका ब्लू टिक वापस मिल चुका है. एक्टर का अकाउंट अब वेरिफाइड हो गया है. लेकिन इस ब्लू टिक को हासिल करने के लिए बिग बी ने ट्विटर का सब्सक्रिप्शन प्लान ले लिया है. यानी अमिताभ बच्चन ने इस ब्लू टिक के लिए कीमत अदा की है. लेकिन ट्विटर की गाइडलाइन के मुताबिक जिन लोगों को फॉलोवर्स 1 मीलियन से ज्यादा है उन्हें वेरिफाइड ब्लू टिक बिल्कुल मुफ्त मिलेगा.
अब ऐसे में बिग बी ने अपने साथ हुई इस नाइंसाफी को लेकर एक और ट्वीट किया है और कहा है कि, अरे मारे गये गुलफाम , बिरज में मारे गये गुलफाम , ए ! ट्विटर मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ .. झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर , अब कहत हो जेकर 1 m फॉलोवर्स उनकर नील कमल फ्री म , हमार तो 48.4 m हैं , अब ?? खेल खतम, पैसा हजम ?!
https://www.instagram.com/reel/CleZjXnhpeu/?utm_source=ig_web_copy_link
महानायक का शिकायत करने करने का ये अंदाज उनके चाहनेवालों को काफी पसंद आ रहा है. बता दें, सलमान खान और शाहरुख खान समेत कई सितारों को उनका ब्लू टिक बिल्कुल फ्री मिल गया है. ऐसे में बिग बी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या अब अमिताभ बच्चन को उनके पैसे वापस मिलेंगे. बिग बी ने इससे पहले भी कई मजेदार ट्वीट के जरिए एलन मस्क से शिकायत की थी.
[metaslider id="347522"]