Vedant Samachar

एकता कपूर ने WAVES समिट 2025 में लॉन्च की ‘मध्यप्रदेश 2.0’ फिल्म पॉलिसी, गेमिंग-एनिमेशन और VFX को भी मिली जगह

Vedant Samachar
6 Min Read

मुंबई । एमी अवॉर्ड विजेता प्रोड्यूसर और कंटेंट की दुनिया की दिग्गज एकता आर कपूर ने WAVES समिट 2025 के मंच से मध्यप्रदेश की नई और अपग्रेडेड फिल्म पॉलिसी 2.0 लॉन्च की। इस मौके पर उन्होंने न सिर्फ राज्य की फिल्म फ्रेंडली सोच की तारीफ की, बल्कि ये भी कहा कि मध्यप्रदेश अब देश का नया प्रीमियम शूटिंग डेस्टिनेशन बनने की पूरी तैयारी में है।

समिट में बोलते हुए एकता आर कपूर ने मध्यप्रदेश की सिनेमाई खूबसूरती की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “जो हमने देखा, उसमें कोई शक नहीं कि मध्यप्रदेश में विजुअल्स, हेरिटेज और लेगेसी, सबकुछ एकदम परफेक्ट है।” उन्होंने नई फिल्म पॉलिसी की सराहना करते हुए कहा कि अब ज़रूरत है ऐसे आर्थिक सहयोग की जिससे बड़े पैमाने की फिल्में आसानी से यहां शूट की जा सकें। उन्होंने आगे कहा, “पॉलिसी तो बेहतरीन है, अब अगर मेकर्स को थोड़ी फाइनेंशियल सुविधा मिले, तो न सिर्फ फिल्ममेकिंग आसान होगी, बल्कि राज्य की इकोनॉमी को भी ज़बरदस्त फायदा पहुंचेगा।”

एकता कपूर ने अंतरराष्ट्रीय शूटिंग डेस्टिनेशन्स का ज़िक्र करते हुए मध्यप्रदेश को स्पेन जैसा ग्लोबल हब बनने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “आज स्पेन में सबसे ज़्यादा शूटिंग हो रही है क्योंकि वहां काम करना आसान है और अच्छा रिबेट (छूट) भी मिलता है।” उन्होंने सुझाव दिया कि अगर मध्यप्रदेश को भी ग्लोबल लेवल पर आगे बढ़ना है, तो दो बातें बेहद ज़रूरी हैं, एक ‘वन-स्टॉप शॉप’ जैसी आसान पॉलिसी और दूसरा, फिल्ममेकर्स को आर्थिक मदद के तौर पर रिबेट देना।

समिट में बात करते हुए कपूर ने मुंबई से बाहर शूटिंग के दौरान आने वाली मुश्किलों पर रोशनी डाली और कहा कि मध्य प्रदेश इस मामले में गेम-चेंजर साबित हो सकता है। उन्होंने कहा, “अब हम ज़्यादातर शहर से बाहर शूट कर रहे हैं, जिससे एक्टर्स के लिए ट्रैवल करना बहुत मुश्किल हो जाता है। दिन में आठ से दस घंटे शूटिंग होती है और फिर चार घंटे मुंबई से बाहर जाकर लोकेशन तक पहुंचना पड़ता है।” कपूर ने आगे कहा कि अगर मध्य प्रदेश में अच्छी इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टूडियो सुविधाएं मिलें, तो ये जगह शूटिंग के लिए एक आइडियल डेस्टिनेशन बन सकता है।

कपूर ने सिर्फ़ तारीफ़ नहीं की, बल्कि एक वादा भी किया। उन्होंने कहा, “हम मध्य प्रदेश से कमिटमेंट करते हैं कि जो 8-10 फिल्में और 18-19 शोज़ हम प्लान कर रहे हैं, उनमें से कम से कम एक प्रोजेक्ट की शूटिंग हम आने वाले 12 महीनों में यहीं से शुरू करेंगे। ये हमारा पक्का इरादा है।”

एकता ने उज्जैन जैसे शहरों से जुड़ी हमारी भावनाओं और उसकी सांस्कृतिक अहमियत पर भी बात की।
उन्होंने कहा, “उज्जैन जैसे शहर से जो एक आत्मिक जुड़ाव होता है न, वो कोई समझ भी नहीं सकता… आपने देखा है ‘व्हाइट लोटस’ ने लोकेशन्स के साथ क्या किया? वो सिर्फ़ शूटिंग नहीं, एक एक्सपीरियंस बन गया। अगर वैसा कुछ यहां भी हो जाए, तो सोचिए हम इस शहर की विरासत को दिखाते हुए चार साल का एक कमाल का वर्ल्ड-बिल्डिंग प्लान बना सकते हैं। ये दुनिया के सामने दिखाने लायक कहानी है, क्योंकि ये हमारी सबसे पुरानी और खास जगहों में से एक है।”

अपनी टीम सीईओ संजय और डिजिटल हेड अपर्णा के साथ बातचीत करते हुए एकता कपूर ने साफ़ किया कि वो मध्य प्रदेश को शूटिंग के लिए सीरियसली कंसिडर कर रही हैं। उन्होंने कहा, “मेरे सीईओ संजय और डिजिटल की हेड अपर्णा यहां बैठे हैं, और हम इसी बारे में डिस्कस कर रहे थे कि हम जो आठ-दस फिल्में और अठारह-उन्नीस शोज़ प्लान कर रहे हैं, उनमें से कम से कम एक प्रोजेक्ट की शूटिंग हम अगले बारह महीनों के अंदर मध्य प्रदेश में शुरू ज़रूर करेंगे। ये हमारा वादा है।” उन्होंने ये भी आगे कहा, “अक्सर हम लोकेशन की खूबसूरती या मौसम को लेकर फैसले लेते हैं, क्योंकि अच्छा मौसम और सुंदर जगह दिमाग और शरीर दोनों को सुकून देती है। लेकिन आत्मा का जो कनेक्शन उज्जैन जैसे शहर से बनता है, वो अनोखा है। आपने देखा है न, ‘व्हाइट लोटस’ ने कैसे लोकेशन्स को एक्सपीरियंस और कंटेंट का हिस्सा बना दिया? अगर वैसा कुछ यहां हो जाए, तो सोचिए, हम उज्जैन जैसे शहर के इर्द-गिर्द चार साल का वर्ल्ड-बिल्डिंग प्लान बना सकते हैं।”

एकता ने आगे कहा, “अगर वैसा कुछ यहां हो पाया, तो सोचिए सिर्फ इस एक बात के इर्द-गिर्द कि ये शहर दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है, हम चार साल का वर्ल्ड-बिल्डिंग प्लान बना सकते हैं। और शायद यही वो विरासत है, जो हम दुनिया को दिखा सकते हैं। हाँ, ये बात बिलकुल सही कही गई है।”

नई फिल्म पॉलिसी के ज़रिए मध्यप्रदेश को सिर्फ पारंपरिक फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि गेमिंग, एनीमेशन और VFX जैसी उभरती इंडस्ट्रीज़ का भी हब बनाने की तैयारी है, जो देश की डिजिटल इकोनॉमी को तेज़ी से आगे बढ़ा रही हैं।

अपनी ऐतिहासिक धरोहर, शानदार आर्किटेक्चर और अब आधुनिक फिल्म पॉलिसी के साथ मध्यप्रदेश 2.0 न सिर्फ भारत बल्कि ग्लोबल एंटरटेनमेंट मैप पर अपनी मज़बूत मौजूदगी दर्ज कराने को तैयार है।

Share This Article