GOOD NEWS : इस बड़े बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज, अब मिलेगा ज्यादा फायदा…

GOOD NEWS : देश की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की कंपनियों में से एक एक्सिस बैंक ने महंगाई के दौर में अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर दी जाने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इससे ग्राहकों को अब ब्याज अर्जित करने का एक अच्छा अवसर भी मिलता है। आइए जानते हैं कि किस फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक ने कितना ब्याज बढ़ाया है।

बैंक ने 2 करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. वहीं, बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट को 1 साल से बढ़ाकर 1 साल 24 दिन 5 बीपीएस कर दिया है। बैंक ने 7 से 10 साल की सावधि जमा पर ब्याज दर 3.50% से बढ़ाकर 7% कर दी है। बैंक 2 साल से 30 महीने की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है।

अगर आप एक्सिस बैंक में सावधि जमा खाता खोलना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपना सावधि जमा खाता खोल सकते हैं। आप बैंक जाकर भी अपना सावधि जमा खाता खुलवा सकते हैं। वहीं, अगर आप एफडी से जुड़ी कोई और जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो बैंक जाकर ले सकते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट में आपका पैसा एक निश्चित समय के लिए लॉक रहता है और मैच्योरिटी पर आप इसे निकाल सकते हैं। कुछ बैंक आपको फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन की सुविधा भी देते हैं तो आप इस पर भी लोन की सुविधा ले सकते हैं।

नई दरों की जाँच करें

एक्सिस बैंक की सावधि जमा पर नवीनतम ब्याज दरें। सबसे ज्यादा फायदा सीनियर सिटीजंस को मिल रहा है। एक्सिस बैंक अपने नियमित नागरिकों को अधिकतम 7.20% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। सबसे ज्यादा ब्याज दरों की बात करें तो बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को सबसे ज्यादा 7.95 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है। ये सभी दरें आज यानी 21 अप्रैल से तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]