वन विभाग की कार्रवाई, दो आरा मशीन सील

रायपुर । राज्य में वन विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

इस तारतम्य में विगत दिवस दुर्ग वन मंडल अंतर्गत जामुल और खुर्सीपार भिलाई में अवैध रूप से संचालित दो आरा मशीनों को सीलकर उनके संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई जारी है।

इनमें आर.एस. टिम्बर, लवकुश नगर-जामुल और सियाराम फर्नीचर मार्ट बापू नगर खुर्सीपार-भिलाई शामिल है।

उक्त अभियान के तहत वन मंडलाधिकारी दुर्ग शशिकुमार के निर्देशन में गठित टीम द्वारा दोनों आरामिलों को जांच के दौरान बिना लायसेंस के अवैध रूप से संचालन होना पाया गया।

जिस पर संचालकों के विरूद्ध वन अपराध के प्रकरण दर्ज कर तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों अवैध आरा मशीन को सील कर दिया गया।साथ ही टीम द्वारा आरा मशीन के संचालन स्थल से दो नग आरा पट्टी, 2 एचपी विद्युत मोटर तथा 3 एचपी विद्युत मोटर को जप्ती की कार्यवाही की गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]