SECL बिलासपुर में “कोल इण्डिया कल्याण मण्डल” की बैठक सम्पन्न

बिलासपुर, 21 अप्रैल । आज कोल इण्डिया लिमिटेड, कल्याण मण्डल की 52 वीं बैठक का आयोजन एसईसीएल, बिलासपुर द्वारा किया गया। उपरोक्त बैठक का आयोजन विनय रंजन, निदेशक (कार्मिक), कोल इण्डिया लिमिटेड की अध्यक्षता में किया गया। कल्याण मण्डल की बैठक में एस के गोमस्ता सीएमपीडीआईएल, एच एन मिश्र सीसीएल, श्रीमती आहुति स्वाईन ईसीएल, मनीष कुमार एनसीएल, एम के रामाइया बीसीसीएल एवम् देबाशीष आचार्य एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) उपस्थित रहे, वहीं श्रमसंघ की ओर से टिकेश्वर सिंह राठौर (बीएमएस), एस पी बेहेरा (एचएमएस), अशोक यादव (एटक) और पी एस पांडेय (सीटू) उपस्थित रहे।


बैठक की शुरूआत गत वर्ष अगस्त में डब्ल्यूसीएल नागपुर में आयोजित 51वीं वेलफेयर बोर्ड की मीटिंग के कार्यवृत्त की स्वीकृति के साथ हुई। वहीं कोलइण्डिया के विभिन्न अनुषंगी कम्पनियों में स्पोर्ट्स अकादमी सहित विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के कार्यान्वयन पर चर्चा की गयी। चर्चा में आए बिन्दुओं में कर्मियों के आवास के रख-रखाव, मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा की सुविधाएँ, केन्टिन, क्रेच, रेस्ट सेल्टर, खेलकूद के आयोजन आदि बिन्दुओं पर पावर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के जरिए प्रस्तुति दी गयी।


अपने अभिभाषण में कोलइण्डिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक/औसं) ने कहा कि कार्यबल को उत्तम सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु प्रबंधन पूर्णतया प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कोलइण्डिया की 52वीं वेलफेयर बोर्ड की बैठक में अन्य कई कल्याणकारी गतिविधियों पर निर्णय लिया गया और चालू प्रावधानों को और बेहतर बनाने की दिशा में भी चर्चा हुई ।
बैठक में उपरोक्त के साथ ही कोल इण्डिया मुख्यालय से श्रीमती रेनु चतुर्वेदी उप महाप्रबंधक (सीएसआर) / महा सचिव (सिस्पा CISPA), गौतम बनर्जी (तकनीकी सचिव निदेशक कार्मिक), एच एस मिश्रा, महाप्रबंधक (कल्याण), मूल चन्द्र सिंह, प्रबंधक (कल्याण) उपस्थित रहे।


प्रबंधन की ओर से एमसीएल से विजयंत कुमार महाप्रबन्धक (कल्याण), एम आर पुजारी मुख्य प्रबन्धक (कार्मिक/कल्याण), डब्लूसीएल से अजय नाथ वर्मा उप महाप्रबंधक (कार्मिक), एससीसीएल से के बसवैया महाप्रबंधक (कार्मिक), बी गट्टूस्वामी प्रबंधक (कार्मिक) उपस्थित रहे, वहीं एसईसीएल कल्याण विभाग से रत्नेश श्रीवास्तव महाप्रबंधक (कल्याण) उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]