VIDEO : चिलचिलाती धूप में नंगे पैर टूटी कुर्सी के सहारे बैंक पहुंची 70 साल की बुजुर्ग महिला


VIDEO : सोशल मीडिया पर सामने आया ये वीडियो बहुत ही कम समय में वायरल हो गया। समाचर एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह वीडियो ओडिशा के नबरंगपुर जिले के झरीगन ब्लॉक के बनुआगुड़ा गांव का है। वीडियो में जो बुजुर्ग महिला ने नजर आ रही है उनकी पहचान सूर्या हरिजन के रूप में हुई है। डिजिटल इंडिया के दौर में जहां पैसे पलक झपकते ही एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं, वहीं एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को अपनी पेंशन लेने के लिए चिलचिलाती धूप और टूटी कुर्सी के सहारे नंगे पाव बैंक तक जाने का रुला देने वाला वीडियो सामने आया है।

70 वर्षीय बुजुर्ग महिला सूर्या हरिजन अपनी पेंशन लेने के लिए चिलचिलाती धूम में नंगे पांव टूटी कुर्सी के सहारे कई किलोमीटर चलकर बैंक जाती है। ऐसा बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला सूर्या हरिजन को चलने में परेशानी है, इसलिए उन्हें कुर्सी के सहारे चलकर बैंक जाना पड़ता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुजुर्ग महिला सूर्या हरिजन के दो बेटे है। एक बेटा दूसरे राज्य में प्रवासी मजदूर के रूप में काम करता है। तो वहीं, छोटा बेटा परिवार के साथ रह रहा हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग बैंक कर्मचारियों पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद बैंक मैनेजर का बयान भी सामने आया है। SBI झारीगांव शाखा के मैनेजर ने कहा कि उसकी उंगलियां टूट गई हैं, इसलिए उसे पैसे निकालने में परेशानी हो रही है। हम जल्द ही समस्या का समाधान करेंगे।

खबर के मुताबिक, बाएं अंगूठे का निशान खाते से मेल नहीं खाने के कारण बुजुर्ग महिला को पिछले चार महीने से पेंशन नहीं मिली है। वीडियो की जानकारी मिलने पर बैंक मैनेजर ने कहा कि अब सूर्या को इस तरह बैंक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए बैंक जल्द ही कोई न कोई रास्ता निकालेगा।

वही, दूसरी एक और ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला बैंक नहीं जा रही थीं। बल्कि, वह अपनी बेटी के घर जा रही थी। नील अचार्य नाम के एक ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि फेक न्यूज मत फैलाओं, क्योकि बुजुर्ग महिला की बेटी के मुताबिक, वह बैक नहीं जा रही थीं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]