कोरबा में ईदुल फित्र की नमाज कोरबा ईदगाह में 9 बजे होगी जिले की अन्य मस्जिदों में ये रहेगा समय देखे सूची

कोरबा, 21अप्रैल,। मुस्लिम समुदाय के पवित्र त्योहार रमजानुल मुबारक का आज 28वां रोजा मुकम्मल हुआ शनिवार या रविवार को ईदुल फित्र की नमाजें अदा की जाएगी,चांद की तस्दीक आने पर दिन तय होना है ।

कोरबा जिले की सबसे बड़ी एवं पुराने ईदगाह में सुबह 9 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी वही कोरबा के एतराफ़ में ईद की नमाज के वक्त मुकर्रर किया गया है उसके मुताबिक कोरबा ईदगाह में सुबह 9 बजे,मदीना मस्जिद पुरानी बस्ती में सुबह 9:15 बजे,जामा मस्जिद पावर हाउस रोड …..बजे,SECL कोलियरी ईदगाह में 8:15 बजे,गरीब नवाज मस्जिद टीपी नगर में 8:45 बजे,गौसिया मस्जिद मुड़पार 8:30 बजे,नूरी मस्जिद बुधवारी 8:15 बजे , आला हजरत मस्जिद गेरवाघट 8:00 बजे,पुराना जामा मस्जिद ईदगाह कटघोरा 9:00 बजे,पुराना तहसील भांटा कटघोरा 8:15 बजे,मदरसा गौसिया चुनचुनी 9:00 बजे,मदीना मस्जिद HTPS 8:15 बजे,गौसिया मस्जिद बालको नगर 8:30 बजे,मस्जिद गरीब नवाज रजगामार 8:15 बजे,मदरसा इजहरुल उलूम गेवरा दीपका 8:30बजे,गेवरा कृष्णा नगर 845बजे,एवं नूरानी मस्जिद नुनेरा में 9 :00 बजे मुकर्रर किया गया है ।

सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर आरिफ खान एवं कार्यवाहक सदर मो रफ़ीक मेमन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शुक्रवार को जुमातुल विदा की नमाज अदा की जाएगी शुक्रवार को चांद दिखने पर शनिवार को ईद की नमाज अदा की जाएगी चांद नही दिखने या आस पास से तस्दीक नही आने की स्थिति में रविवार को ईदुल फित्र की नमाज अदा की जाएगी ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]