CG Breaking : अपोलो हॉस्पिटल में लगी आग, मरीजों को किया गया शिफ्ट, फायरब्रिगेड और पुलिस मौके पर मौजूद

बिलासपुर। CG Breaking : अपोलो हॉस्पिटल में बडी दुर्घटना हुई है। ICU वार्ड में आग लग गई, जिसके बाद मरीजों को तुतंत दूसरी तरफ शिफ्ट किया गया है। दुर्घटना का कारण शॉर्ट सर्किट लगने की बताई जा रही है। वहीँ मौके पर दमकल की टीम और पुलिस मौजूद है।

CG Breaking : जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम के वक्त अचानक अपोलो हॉस्पिटल के आईसीयू से आग की लपटें उठने लगीं। ICU में धुआं भर गया, जिससे मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। नर्स और डॉक्टरों की टीम ने वहां भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करना शुरू किया। वहीं तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इमरजेंसी सर्विस के कर्मचारी वहां पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल अस्पताल में एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है।

आपातकाल को किया बंद


आग लगाने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया है कि मरीज और उनके परिजनों को सुरक्षित वार्ड में रखा गया है। लेकिन, अस्पताल के वार्डों में धुआं फैल रहा है, जिसके बाद प्रबंधन ने आपातकालीन वार्ड को बंद कर दिया है। वहीं परिजन भी अपने मरीज को लेकर चिंतित और परेशान हैं

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]