KORBA : बाल गृह समिति के टीम के द्वारा बालक गृह दर्री का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

कोरबा, 20 अप्रैल (वेदांत समाचार)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सम्प्रेक्षण एवं बाल गृह समिति के टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया। उक्त टीम में अध्यक्ष, श्रीमती शीतल निकुंज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरबा, सदस्य संदीप बिसेन, बाल परिवीक्षा अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, अधिवक्ता ओम प्रकाश जोशी एवं पैरालीगल वॉलीण्टियर्स श्री रमाकांत दुबे के द्वारा बालक गृह दर्री जिला कोरबा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान बालक गृह में मौजूद सुविधाओं का जायजा टीम के द्वारा ली गई । बालक गृह के प्रत्येक कक्ष में जाकर उसका निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सभी कक्ष में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था थी। बालक गृह में कुल 17 बच्चें है, उनके दिनचर्या के संबंध में जानकारी ली गई तथा बच्चों के द्वारा भोजन अच्छा रहता है बताया गया। बालक क्रिकेट, वॉलीवाल एवं केरम खेलते है। पीने के पानी के लिये वाटर कुलर की सुविधा उपलब्ध है। गर्मी को देखते हुये पंखा एवं कुलर उपलब्ध है।


सचिव महोदय के द्वारा मनोरंजन के साधन के संबंध में पूछताछ करने पर बालको के द्वारा कविता एवं नृत्य किया गया। सचिव महोदय के द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के तहत् जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन किये जाने हेतु प्रभारी एवं बालक गृह के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]