IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स का गेंदबाज फिर आईपीएल से बाहर, 23 की उम्र में करियर पर लटकी तलवार

नई दिल्ली.दिल्ली कैपिटल्स खराब दौर से गुजर रही है. पहले तो टीम अभी तक आईपीएल 2023में अपना खाता नहीं खोल पाई. दूसरा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बड़े मैच से पहले टीम का सामान चोरी हो गया, जिसमें खिलाड़ियों के वो बल्ले भी थे, जिससे वो खेलते थे. अब टीम का एक खिलाड़ी पूरे आईपीएल से ही बाहर हो गया. डेविड वॉर्नर की अगुआई में दिल्ली गुरुवार को आईपीएल 2023 के 28वें मुकाबले में केकेआर के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.

दिल्ली के लिए केकेआर पर जीत बेहद जरूरी है. वरना लीग में बने रहना उसके लिए मुश्किल हो जाएगा. पीटीआई के अनुसार इस मुकाबले से पहले दिल्ली के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी पूरे सीजन से ही बाहर हो गए हैं. वो इस सीजन एक भी मैच खेले बिना ही बाहर हो गए. जबकि पिछले सीजन भी नागरकोटी एक ही मैच खेल पाए थे.

पीठ की चोट से परेशान नागरकोटी


नागरकोटी के आईपीएल से बाहर होने के पीछे वजह उनकी चोट है. वो पिछले कुछ सालों से करियर खत्म करने वाली चोट से जूझ रहे हैं. दरअसल नागरकोटी पीठ की चोट से परेशान हैं. इसी बीच बीते दिन अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियम गर्ग दिल्ली से ट्रेनिंग कैंप से जूड़ गए हैं. नागकोटी की बात करें तो वो अभी महज 23 साल के हैं और उनके करियर पर तलवार लटकने लगी है. वो पिछले कुछ आईपीएल सीजन से बैक चोट से जूझ रहे हैं.

2 सीजन सिर्फ एक मैच खेलने का मौका


नागरकोटी अभी सिर्फ 12 ही आईपीएल मैच खेल पाए. 2018 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें खरीदा था, मगर बैक इंजरी के चलते वो 2019 का सीजन ही नहीं खेल पाए. इसके बाद उन्होंने 2020 में आईपीएल में डेब्यू किया और 10 मैचों में 5 विकेट लिए. इसके बाद 2021 में वो सिर्फ एक ही मुकाबला खेल पाए. नागरकोटी केकेआर से दिल्ली से जुड़े, मगर पिछले साल भी वो एक ही मुकाबला खेल पाए और इस सीजन तो वो बिना खेले ही लीग से बाहर हो गए.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]