नई दिल्ली.पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 27वां मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि पंजाब किंग्स ने अभी तक 5 में से 3 मुकाबले जीते, जबकि फाफ डु प्लेसी की आरसीबी ने 5 में से 2 मुकाबले जीते. विराट कोहली से सजी बैंगलोर और पंजाब के बीच खेले जाने वाले बड़े मुकाबले की ड्रीम 11 बनाने वालों को बेहद खास बात पर ध्यान देना होगा.
विराट कोहली भले ही बतौर कप्तान मैदान पर नहीं उतरेंगे, मगर उनसे ड्रीम 11 की पिच पर आपको बड़ा फायदा हो सकता है. हमारा मानना है कि ऐसा होने की संभावना तभी हो सकती है, जब वो आपकी ड्रीम 11 के कप्तान हो. विराट कोहली इस लीग में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं.
कमाल की फॉर्म में कोहली
कोहली 5 पारियों में वो 220 रन जड़ चुके हैं. वो 5 पारियों में 3 अर्धशतक ठोक चुके हैं. उनका औसत भी 55 का है. पंजाब किंग्स के खिलाफ कोहली को बल्लेबाजी करना काफी पसंद है. वो इसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. वो पंजाब के खिलाफ 802 रन ठोक चुके हैं.
सैम करन से भी फायदा
वहीं सैम करन को उपकप्तान बनाने से भी बड़ा फायदा हो सकता है. वो गेंद से कमाल कर रहे हैं. पिछले 2 मैचों में उन्होंने 31 पर 3 और 25 पर एक विकेट लिया. 5 मैचों में उन्होंने 5 विकेट लिए. सैम करन का आईपीएल करियर स्ट्राइक रेट 144.25 का है. ड्रीम 11 से पहले दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में जानना जरूरी है.
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन :शिखर धवन, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टन, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, वेन पार्नेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज
पंजाब और बैंगलोर की ड्रीम 11
कप्तान: विराट कोहली उपकप्तान: सैम करन विकेटकीपर: प्रभसिमरन सिंह बल्लेबाज: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी ऑल राउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल, सिकंदर रजा, सैम करन, वारिंदु हसरंगा गेंदबाज: हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह