Karnataka Election : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी, सीएम भूपेश बने स्टार प्रचारक, कांग्रेस के पक्ष में करेंगे प्रचार

Karnataka Election : बीजेपी ( BJP)और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी की की लिस्ट में जहां छत्तीसगढ़ से कोई भी नेता शामिल नहीं है।

जारी हुई इस सूची में केंद्रीय और राज्य के नेताओं समेत 40 लोगों को जगह दी गई है। बीजेपी की सूची में जहां पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi)का है तो वहीं कांग्रेस सूची में सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम है।

ये दिग्गज नेता होंगे कांग्रेस( congress)के स्टार प्रचारक

पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके. शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, केसी वेणुगोपाल, प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, जयराम रमेश, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,केरल से सांसद शशि थरूर, राज बब्बर, कन्हैया कुमार समेत 40 नेताओं को जगह दी गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]