गौमूत्र से ब्रह्मास्त्र उत्पादन में कांकेर जिला अग्रणी

कांकेर । गौमूत्र से ब्रम्हास्त्र उत्पादन व विक्रय में कांकेर जिला ने अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों की ओर से छत्तीसगढ़ शासन की ओर से संचालित गोधन न्याय योजनांतर्गत जिले के दो गौठानों कांकेर विकासखंड के पोटगांव व चारामा विकासखंड के भिरौद गौठान में गौमूत्र की खरीदी की जा रही है। पोटगांव गौठान में शिव स्व-सहायता समूह की महिलाओं की ओर से 6 हजार 246 लीटर गौमूत्र खरीदी किया जाकर 03 हजार 179 लीटर ब्रम्हास्त्र तैयार किया गया, जिसमें से 03 हजार 167 लीटर ब्रम्हास्त्र का विक्रय कर 01 लाख 58 हजार 350 रुपए की आमदनी प्राप्त की गई। 

इसी प्रकार चारामा विकासखंड के भिरौद गौठान में जानकी स्व-सहायता समूह की महिलाओं की ओर से अब तक 7,035 लीटर गौमूत्र की खरीदी किया जाकर 02 हजार 904 लीटर ब्रह्मास्त्र तैयार कर विक्रय किया गया, जिससे 01 लाख 45 हजार 200 रुपये की आमदनी अर्जित की गई। उल्लेखनीय है कि जिले में पोटगांव व भिरौद गौठान में महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों की ओर से 04 रुपए प्रति लीटर की दर से गौमूत्र खरीदी की जा रही है तथा उससे ब्रह्मास्त्र तैयार किया जाकर विक्रय किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]