Vedant Samachar

कवि हीरामणी वैष्णव ने रचा इतिहास, दो महीने में 21 कवि सम्मेलनों में दी प्रस्तुति

Vedant samachar
1 Min Read

कोरबा, 04 मई (वेदांत समाचार)। शहर के सुप्रसिद्ध कवि हीरामणी वैष्णव ने अपनी कविताओं से पूरे देशभर में धूम मचा दी है। वे भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) और वेदांता समूह में कार्यरत हैं और उनकी लोकप्रियता न केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित है, बल्कि वे देश के भिन्न-भिन्न राज्यों के कवि सम्मेलनों में लगातार आमंत्रित किए जा रहे हैं।

हीरामणी वैष्णव ने पिछले दो माह में 6 अलग-अलग राज्यों में कुल 21 कवि सम्मेलनों में प्रस्तुति देकर रिकॉर्ड बना दिया है। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें देशभर में एक नई पहचान दिलाई है।

हीरामणी वैष्णव ने बताया कि इस उपलब्धि में उनकी माता धनेश्वरी वैष्णव और उनके गुरुजनों सहित बालको-वेदांता के अधिकारियों और सहकर्मियों का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके परिवार और सहयोगियों का समर्थन और आशीर्वाद है।

हीरामणी वैष्णव की इस उपलब्धि पर शहरवासियों ने उन्हें बधाई दी है और उनकी इस सफलता को शहर के लिए गर्व का विषय बताया है।

Share This Article