नई दिल्ली,04मई 2025 :आईपीएल 2025 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच में केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए. मुकाबले को जीतने के लिए राजस्थान के सामने 207 का लक्ष्य है.
आंद्रे रसेल 25 गेंद में 57 रनों पर नाबाद लौटे. रिंकू सिंह छह गेंद में 19 रनों पर नाबाद लौटे. गुरबाज ने 35, सुनील नरेन ने 11 और अजिंक्य रहाणे ने 30 रन बनाए. अंगकृष रघुवंशी ने 44 रनों की पारी खेली. राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर, युद्धवीर सिंह, महेश थीक्ष्णा और रियान पराग ने एक-एक विकेट लिया.