RCB vs CSK: एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में छक्कों की हुई बारिश, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने 8 रनों से जीता मुकाबला

नईदिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला खेला गया। इस हाई स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले को चेन्नई ने 8 रनों से जीत लिया। मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

चेन्नई की पारी

चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने डेवन कॉन्‍वे, ऋतुराज गायकवाड़ आए। तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने गायकवाड़ को कैच आउट कर दिया। उन्होंने 6 गेंदों पर 3 रन बनाए।

चेन्नई को दूसरा झटका अजिंक्‍य रहाणे के रूप में लगा। उन्होंने 20 गेंदों पर 38 रन बनाए। डेविन कॉन्वे ने 45 गेंदों पर 83 रन की शानदार पारी खेली। उन्हें हर्षल पटेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इस शानदार पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं, शिवम दुबे ने 27 गेंदों पर शानदार 52 रनों की पारी खेली। चेन्नई ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 226 रनों बनाए। बैंगलौर की ओर से विजयकुमार वैशाख ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 62 रन लुटाए। वहीं, वेन पॉर्नेल ने चार ओवर में 1 विकेट लेकर 48 रन दिए।

बैंगलौर की पारी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी आए। बैंगलौर की बल्लेबाज शुरुआत में बेहद खराब रही। पहले ओवर में विराट कोहली महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, तीसरे ओवर में महिपाल लोमरोर भी कैच आउट हो गए। हालांकि, फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने आक्रमक शॉट लगातार खेल रहे हैं। पहले 6 ओवर में आरसीबी ने 2 विकेट गंवाकर 76 रन बनाए।

13वें ओवर में गेंदबाजी करने महीश थीक्षणा आए। पहले ही गेंद पर ग्लैन मैक्सवेल कैच आउट हो गए। उन्होंने 36 गेंदों पर 76 रन की शानदार पारी खेली। 14वें ओवर में गेंदबाजी करने मोईन अली आए। दूसरी गेंद पर शाहबाज अहमद ने छक्का जड़ दिया। वहीं, चौथी गेंद पर फाफ ने छक्का जड़ दिया। अंतिम गेंद पर फाफ कैच आउट हो गए। फाफ ने 33 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। इसके बाद दिनेश कार्तिक 14 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए। अंत में बैंगलौर की टीम 20 ओवरों में 210 रन बना सकी। यह मुकाबला चेन्नई ने 8 रनों से जीत लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

बेंगलुरु

फ़ाफ़ डुप्लेसी, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक,ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, वेन पर्नेल, वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वयस्क

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स

डेवन कॉन्‍वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्‍य रहाणे, अंबाती रायडु, रवींद्र जाडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्‍तान), शिवम दूबे, मोईन अली, मथिसा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा