Raipur Breaking : थाने में दर्ज हुआ 50 लाख की धोखाधड़ी का मामला, पढ़िए पूरी खबर…

रायपुर, 17 अप्रैल । राजधानी रायपुर में कोयले के धंधे में पचास लाख से अधिक की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आजाद चौक पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक 28 नार्थ एवेन्यू चौबे कालोनी निवासी रामवतार अग्रवाल ने 9 सितंबर-21 को समता शॉपिंग मार्केट के दफ्तर में अंकुर ढिल्लन, सचिन शर्मा और राजीव सोलंकी से कोयला खरीदने की डील किया। अग्रवाल की पूरब इंटरनेशनल फर्म है। अंकुर और पार्टनर डीसी कोल प्रा. लिमिटेड कोरबा के साथ दिल्ली इलाके में कोयले की कारोबार करते हैं। इन तीनों ने अधिक लाभ कमाने के लिए रामावतार से 1करोड़,68 लाख,39391 का माल खरीदा और 2824107 लाख का भुगतान नहीं किया । यह. खरीदी अंकुर और पार्टनरों ने 19-9-22 तक करीब एक साल तक की। यह रकम न मिलने पर अग्रवाल ने शनिवार शाम, अंकुर और पार्टनर के विरूद्ध धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कराया।

इसी तरह के दूसरे मामला भी आजाद चौक पुलिस ने ही दर्ज किया है। पहुना गेस्ट हाऊस के सामने रहने वाले निश्चय सरावगी ने दर्ज कराई है। निश्चय,ऱाईज़न वायर एंड स्टील प्राय. लिमिटेड में प्रबंधक है। उसे 30 महीने पहले अक्तूबर-20 को मनोज इंडस्ट्रीज के संचालक मनोज-शैलेष बत्रा ने मैग्जिमम प्राफिट मार्जिन के लिए एचबी वायर एंड वायर राड खरीदा जिसकी कीमत 21 लाख रूपए होती है,उसका भुगतान आज तक नहीं किया । रविवार को निश्चय की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस पड़ताल कर रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]