Raigarh Crime : वर्चुअल क्राइम मीटिंग में दिये निर्देशों का पालन करते दिखे थाना प्रभारीगण

बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी और मॉडिफाई सायलेंसर लगे वाहन पर किये ताबड़तोड़ कार्यवाही, 149 चालकों का कटा चालान

रायगढ़, 16 अप्रैल । वर्चुअल मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा थाना, चौकी प्रभारियों को विजुअल पुलिसिंग के तहत प्रतिदिन अपने स्टाफ को लीड करते हुए कार्यवाही का निर्देश दिया गया है । निर्देशों के पालन में आज शहर के प्रमुख चौंक-चौराहों तथा आऊटर, हाइवे पर थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा अपने स्टाफ के साथ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाही किया गया है ।

पुलिस टीमें विशेषकर मॉडिफाई सायलेंसर लगे वाहन, मोबाइल का उपयोग करते वाहन चालक, तीन सवारी और बगैर सीट बेल्ट, बिना हेलमेट पर कार्यवाही के लिए अभियान चलाया गया था , रात्रि 20.00 बजे तक *149 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है जिसमें ₹53,800 समन शुल्क* की वसूली की गई है जो तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाते पकड़े गये हैं ।

कार्यवाही दौरान कोतवाली टीआई शनिप रात्रे द्वारा मॉडिफाई लगे साइलेंसर वाहन के चालक को समझाइश देकर उसके साइलेंसर निकलवाया गया है । वही शहर के आउटर पहाड़ मंदिर मार्ग पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर व स्टाफ द्वारा बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वालों पर चलानी कार्यवाही कर समझाइश दी गई है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]