दुर्ग,04 मई 2025(वेदांत समाचार): दुर्ग जिले के कलेक्टर अभिजीत सिंह का पूरा फोकस राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर और जन जन तक पहुंचाने पर है। उन्होंने चल रहे सुशासन तिहार को लेकर बताया कि तिहार के पहले चरण में दुर्ग जिले में 1 लाख 19 हजार 650 आवेदन आए थे। उसमें से 1 लाख 6 हजार 452 आवेदन निराकृत हो चुके हैं।
कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार के तहत आने वाले हर एक आवेदन पर उनकी नजर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है किसी भी आवेदन को बिना निराकरण के ना छोड़ा जाए। उन्होंने कहा तीसरे चरण के लिए भी आवेदन लिए जा रहे हैं। उसमें आने वाले आवेदन का फी पूरा निकारण किया जाएगा। इसके लिए नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों में 73 समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि दुर्ग जिले में कुल 119650 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इसमें से 115489 मांग एवं 4161 शिकायतें थीं। दूसरे चरण में इन प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड कर संबंधित विभाग, जनपद और नगरीय निकाय के अधिकारियों को ऑनलाइन व भौतिक रूप से भेजकर निराकरण किया जा रहा है।
आवेदन के निराकरण की स्थिति को देखा जाए तो 103555 (98.17 प्रतिशत) व शिकायतों की 2897 (69.62 प्रतिशत) आवेदन निराकृत हो चुके हैं। इस तरह कुल 106452 (88.97 प्रतिशत) आवेदनों का निराकरण हो गया है।
जल्द हटाया जाएगा नहरों से अतिक्रमण
एसीसी जामुल से कुरुद गांव को जोड़ने वाले बम्हनी माइनर (नहर) सहित जिले की कई अन्य नहरों की जमीन में अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर ने कहा कि उनके पास इसको लेकर शिकायतें आई हैं। जल्द ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लेकर इनका निरीक्षण किया जाएगा और यहां रो रहे अतिक्रमण को हटाकर यहां नई योजना पर काम किया जाएगा।
शिवनाथ कांप्लेक्स और संडे मार्केट पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर दुर्ग ने कहा कि जिस तरह हर घर में पार्किंग होना अनिवार्य है, उसी तरह व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में यह और भी जरूरी है। शिवनाथ कांप्लेक्स में संचालित जिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पास अपनी पार्किंग नहीं है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी, साथ ही सड़क पर पार्किंग को रोका जाएगा। इसी तरह संडे मार्केट में सड़क दुकान ना लगाने के निर्देश दिए गए हैं।