डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती में शामिल हुए मंत्री पटेल

प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित की श्रद्धांजलि

खरसिया । देशभर में संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती आज 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाई गयी। देश के हर राज्यों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

इसी कड़ी में खरसिया के डॉ.भीमराव अंबेडकर परिसर में भारत रत्न डाॅ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रगतिशील छ.ग.सतनामी समाज द्वारा तहसील स्तरीय डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान श्री पटेल ने डॉ.भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने बाबा साहेब के सिद्धांतों, उनके कृतित्व, संविधान निर्माण को लेकर उन्हें याद किया और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. भोजराम दीपक प्रभारी अध्यक्ष प्रगतिशील छ.ग.सतनामी समाज, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग, जिला पंचायत सदस्य अवध पटेल, जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा विजय जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमा राठिया, महामंत्री गिरधर गुप्ता, तहसीलदार धरमजयगढ़ भोजकुमार डहरिया, सभापति अर्चना सिदार, बोतल्दा ट्रैक्टर बालक राम पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष मेहेत्तर उरांव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कन्हैया पटेल, जनपद पंचायत रायगढ़ अमरनाथ भारद्वाज, पूर्व सरपंच कुनकुनी भोगसिंह राठिया, डॉ.सुरेश कुमार राठिया, राजेश अग्रवाल, साहू समाज अध्यक्ष महेश साहू, रुकमणी पावर प्लांट डायरेक्टर ऋषभ अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभय मोहंती, अधिवक्ता तेलीकोट मंथिरदास महंत, अधिवक्ता खरसिया एचएम साबरी, बैद्यराज रोहनलाल भारद्वाज, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी अध्यक्ष तोरन कुमार लक्ष्मी, दीपक अग्रवाल, मनोज गबेल सहित अन्य उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]