BIG BREAKING : रिश्वत मामले में ASI को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली (आईएएनएस) । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक महिला से 30 लाख रुपये रिश्वत मांगने के मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रिश्वत मांगने के लिए 10 केजी सूजी कोडवर्ड का इस्तेमाल किया था।

एक सूत्र ने बताया कि एएसआई रूपेश ने एनडीपीएस से जुड़े एक मामले में महिला की मदद करने का आश्वासन देते हुए उससे 30 लाख रुपये की मांग की थी। उसे 30 लाख रुपये में से 12 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। सूत्र ने कहा, एएसआई बाकी के 18 लाख रुपये देने के लिए महिला पर दबाव डाल रहा था। इसके बाद महिला ने सीबीआई से शिकायत की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]