IPL 2023: शुभमन गिल ने जमाई फिफ्टी फिर भी खुश नहीं वीरेंद्र सहवाग, थप्पड़ पड़ने तक की कह दी बात

मोहाली: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल-2023 में रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को हरा दिया. राहुल तेवतिया ने एक बार फिर फिनिशिंग अंदाज दिखाया और गुजरात को मुश्किल स्थिति में निकालते हुए एक और जीत दिलाई. गुजरात की जीत में एक और खिलाड़ी का अहम योगदान रहा. इस खिलाड़ी का नाम है शुभमन गिल. सलामी बल्लेबाज गिल ने 67 रनों की पारी खेली. लेकिन भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने गिल की जमकर आलोचना की है.

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 153 रन बनाए थे. गुजरात ने 19.5 ओवरों में चार विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए गिल ने 49 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.73 का रहा.

‘क्रिकेट से पड़ेगा चांटा’

सहवाग ने हालांकि कहा है कि गिल ने धीमी पारी खेली और अगर वह इस तरह से सोचते हैं तो क्रिकेट से उन्हें चांटा पड़ेगा. सहवाग ने क्रिकबज के शो पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने 49 गेंदों पर 67 रन बनाए. लेकिन वह अपने अर्धशतक पर कब पहुंचे? सहवाग ने कहा कि उनका अर्धशतक 41-42 गेंदों पर पूरा हुआ. सात-आठ गेंदों पर फिर उन्होंने 17 रन बनाए. सहवाग ने कहा कि आप इस तरह से नहीं सोच सकते कि मैं फिफ्टी बना लेता हूं मैच तो हम किसी तरह जीत ही जाएंगे.

उन्होंने कहा कि जब आप अपने प्रदर्शन के बारे में सोचते हैं तो आपको क्रिकेट से चांटा पड़ेगा. सहवाग ने कहा कि अगर गिल थोड़ी से इंटैंट और दिखाते और 200 की स्ट्राइक रेट के करीब खेलते तो पहले ही फिफ्टी बना लेते और टीम के लिए भी गेंदें बचा लेते.

गिल ने मानी गलती


मैच के बाद हालांकि गिल को भी लगा कि वह मैच को जल्दी खत्म कर सकते थे और उन्हें आखिरी तक टिका रहना था. कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी आखिरी ओवर तक मैच जाने को लेकर निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस मैच से उनके पास सीखने को काफी कुछ है. उन्होंने कहा कि अगर मैच पंजाब जीतती तो ये उनकी टीम के लिए बर्दाश्त कर पाना मुश्किल होगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]