कोरबा 14 अप्रैल । कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आज भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर में उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। इस दौरान उन्होंने डॉ अम्बेडकर को देश का संविधान निर्माता बताते हुए कहा कि हमारे देश का संविधान दुनिया का सबसे अच्छा और सबको समान न्याय देने वाला संविधान है।
उन्होंने शिक्षा को अपना आधार बनाते हुए देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया। एक समाजसुधारक के रूप में उन्होंने आजीवन कार्य किया। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। भारत रत्न डॉ अम्बेडकर के कार्यों की वजह से ही आज दुनिया में उनकी पहचान है। कलेक्टर श्री झा ने अम्बेडकर जयंती की बधाई देते हुए कहा कि हमें भी अपने समाज और देश के विकास के लिए जाति-पाति से हटकर कार्य करना चाहिए।
डॉ अम्बेडकर ने बचपन से ही संघर्षों में रहकर खूब पढ़ाई की और अपनी पहचान बनाई वैसे ही हमें भी उनसे सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]