रायपुर, 13 अप्रैल । विधानसभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के इलाकों में सनसनी फ़ैल गई। बताया जाता है कि पति ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने खाने में चावल नहीं बनाया था, सुचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के पचेड़ा गांव में अमरिका गायकवाड नाम की युवती अपने पति अनिल गिलहरे के साथ रह रही थी। लगभग 11 साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। इनके दो बच्चे भी हैं 10 साल का आदित्य और 7 साल का लकी। आर्थिक परेशानियों की वजह से आए दिन पति पत्नी के बीच विवाद हुआ करता था और इसी विवाद ने अमरिका की जान ले ली।
बीती रात दोनों के बीच विवाद हुआ। सुखनंदन ने अमरिका को कहा कि खाना बनाओ। अमरिका ने बताया कि घर में चावल नहीं इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ । मारपीट करते हुए अनिल गिलहरे ने गला दबाकर अमेरिका की जान ले ली। पति पत्नी के झगड़े को घर पर मौजूद दोनों छोटे बच्चे भी देख रहे थे, बच्चों ने अपनी मां को अपनी आंखों के सामने दम तोड़ते देखा। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी देर रात सुखनंदन के घर के पास जमा हो गए इसके बाद अमरिका के परिजनों को खबर दी गई। पूछताछ में सुखनंदन ने खाने की बात पर विवाद में हत्या करने का गुनाह कबूला है।
परिवार का पेट पालने बेटी करती थी काम
मृतिका के पिता बुधारू ने पुलिस को बताया कि सुखनंदन गायकवाड कोई काम वगैरा नहीं करता था। मेरी बेटी के साथ अक्सर मारपीट भी किया करता था। बेरोजगार पति और परिवार का पेट पालने के लिए मेरी बेटी अमरिका दूसरे के घरों में जाकर झाड़ू पोछा का काम किया करती थी। अमरिका कमाने जाया करती थी और घर बैठकर सुखनंदन मजे किया करता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर जुर्म दर्ज कर लिया है।
[metaslider id="347522"]