विधायक ने 21 युवाओं को सौंपा बेरोजगारी भत्ता आदेश

दंतेवाड़ा। जिला पंचायत के सभाकक्ष में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत 21 युवाओं को विधायक देवती महेंद्र कर्मा, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा बेरोजगारी भत्ता प्रतीकात्मक स्वीकृति आदेश युवाओं को वितरण कर युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष सुराना, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा मौजूद रहे।

इस अवसर पर विधायक देवती कर्मा ने कहा कि जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाए जा रहे है। अब पूरे राज्य में बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कहा कि युवाओं के लिए बहुत ही खुशी की बात है।

अब बेरोजगार युवाओं को अब 25 सौ रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। जिससे युवा अब आत्मनिर्भर बन सकेगे। जिला पंचायत सदस्य सुलोचन कर्मा ने बेरोजगार युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि अब युवा आगे बढगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 1 अप्रैल 2023 से प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए प्रतिमाह की दर से बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई है।

इसी के तहत दंतेवाड़ा जिले में भी बेरोजगारी भत्ता के पंजीयन का कार्य 01 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है, जिसके लिए पोर्टल की व्यवस्था भी की गई है। बेरोजगारी भत्ता हेतु पंजीयन के लिए https://berojgaribhatta.cg.nic.in पोर्टल उपलब्ध है।

आवेदक इस पोर्टल के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले में बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत अब तक कुल 351 आवेदकों द्वारा पंजीयन कराया गया है। 320 आवेदकों को वेरिफिकेशन एसएमएस प्रेषित किया गया था, जिनमे से 232 आवेदकों का वेरिफिकेशन कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

अब तक 85 आवेदकों को पात्र करने हेतु अनुशंसित किया गया है। 21 पात्र आवेदकों को प्रतीकात्मक स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया है।