कोरिया । कलेक्टर लंगेह तथा पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने आज जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था के लिए राजस्व तथा पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर लंगेह ने सूचना तंत्र मजबूत कर किसी प्रकार की अप्रिय घटना के संबंध में सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में ऐसे स्थानों का चिन्हांकित करें, जहां इस प्रकार की घटना होने की आशंका है तथा असामाजिक तत्वों की सूची तैयार करें। किसी भी प्रकार के अफवाहों का त्वरित खंडन कर फैलने से रोकें ताकि लोगों तक सही सूचना पहुंचे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक बंसल ने जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की समय-समय पर संयुक्त बैठक आयोजित कर अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहने कहा। इसके साथ ही उन्होंने नियमित रूप से रात्रिकालीन गश्त किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार, एसडीएम बैकुण्ठपुर अंकिता सोम, एसडीएम सोनहत अमित सिन्हा सहित जिला तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
[metaslider id="347522"]