Vedant Samachar

CG NEWS:घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Vedant Samachar
2 Min Read

भरत सिंह चौहान, जांजगीर-चांपा,04 मई 2025(वेदांत समाचार)। थाना पामगढ़ अंतर्गत डोंगकोहरौद निवासी अजय कुमार पठारे के घर में बीती रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर तीन मोबाइल फोन – एक रियलमी कंपनी का और दो वीवो कंपनी के मोबाइल, कुल कीमत लगभग 52,000 रुपये – चोरी कर लिए गए। इस घटना की शिकायत मिलने पर थाना पामगढ़ में बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर मामले की त्वरित विवेचना की गई। टीम ने DSP जितेंद्र खूंटे के नेतृत्व में घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू की।

जांच के दौरान संदेह के आधार पर तीन आरोपियों – कमलेश पटेल (निवासी सोनसरी, थाना पचपेड़ी), पंचराम बंजारे और बहरता पटेल (दोनों निवासी डोंगकोहरौद, थाना पामगढ़) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में तीनों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया, जिसके आधार पर उनके कब्जे से चोरी किए गए तीनों मोबाइल फोन, कुल कीमत 52,000 रुपये, बरामद किए गए।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। थाना पामगढ़ पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी जैसे अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक प्रभावी संदेश गया है।

Share This Article