अंबिकापुर,04 मई 2025(वेदांत समाचार)। राजीव गांधी शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के वनस्पति शास्त्र के प्राध्यापक प्रो डॉ एचडी महार के विरुद्ध गांधीनगर थाने की पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर लिया है। प्राध्यापक पर मां काली के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है।
गुरुवार को अखिल भारतीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य कक्ष में हनुमान चालीसा का पाठ कर प्राध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। आजाद सेवा संघ के पदाधिकारियों ने सरगुजा एसपी को ज्ञापन सौंप प्राध्यापक के विरुद्ध एफआइआर की मांग की थी और चेतावनी दी थी कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
भाजपा नेता इंदर भगत के साथ हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने गांधीनगर थाने पहुंच प्राध्यापक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने लिखित ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद पुलिस ने प्राध्यापक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को प्राध्यापक प्रो डॉ एचडी महार ने विद्यार्थियों के व्हाटसप ग्रुप में एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने मां काली को बिग डेविल (सबसे बड़ा शैतान) बता दिया था। इस पोस्ट से विवाद शुरू हो गया और प्राध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग होने लगी।
विवाद के बाद प्राध्यापक ने वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी, लेकिन इसके बावजूद भी उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग जारी रही। अब पुलिस ने प्राध्यापक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।