अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ को बताया विद्या बालन की ‘कहानी’ से बेहतर…

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है. हर तरफ अभिषेक बच्चन के नए लुक की चर्चा हो रही है. अभिषेक बच्चन इस फिल्म को लेकर बहुत पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. उन्होंने कई इंटरव्यूज में अपने इस काम को अब का सबसे बेहतर काम बताया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ को 2012 में आई विद्या बालन की ‘कहानी’ से बेहतर बताया है. फिल्म ‘बॉब बिस्वास’, ‘कहानी’ फिल्म के ही एक किरदार के ऊपर बनी है.

अभिषेक बच्चन ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा,”मैंने कहानी को पिछले साल पहली बार लॉकडाउन के दौरान देखा था. मैंने लगभग 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर ली, फिर लॉकडाउन के कारण हमें ब्रेक लेना पड़ा. एक दिन मैंने आखिरकार कहा कि ‘ठीक है, मुझे यह फिल्म देखने दो. आगे फिल्म के बारे में बात करते हुए बताय,”मुझे लगता है कि हमारी फिल्म बेहतर है. सुजॉय को पूरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगा उनकी बेटी (दीया) उनसे बेहतर है.

बॉब बिस्वास का विद्या की फिल्म से है खास नाता

अभिषेक अपने इन प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने इस किरदार के लिए बहुत मेहनत किया है. बॉब बिस्वास की कहानी की शुरुआत विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ से ही हुई थी. विद्या बालन की उन फिल्म को आज भी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की गिनती में रखा जाता है. अब अभिषेक की इन फिल्म को लेकर सभी में ये जानने की दिलचस्पी है कि बॉब बिस्वास की ज़िंदगी कैसी थी. अभिषेक की इस फिल्म में उनके किरदार की तारीफ उनके पिता अमिताभ बच्चन भी कर चुके हैं. अभिषेक का लुक बिल्कुल ही अलग दिखाई दे रहा है.

जी5 पर रिलीज होने वाली है ये फिल्म

आपको बता दें, बॉब बिस्वास एक कॉन्ट्रैक्ट किलर पर आधारित फिल्म है जो मूल रुप से विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ का किरदार था. कहानी में इस किरदार का बहुत छोटा सा रोल दिखाई दिया था. जिस पर अब पूरी फिल्म बन रही है. इस फिल्म का 3 दिसंबर को जी5 पर प्रीमियर होगा. इसे दीया अन्नपूर्णा घोष डायरेक्ट कर रही हैं और सुजॉय घोष में इस फिल्म को लिखा है. इसमें अभिषेक के अपोजिट चित्रांगदा सिंह नजर आने वाली हैं. इसे बनाने में गौरी खान, गौरव वर्मा और सुजॉय घोष का योगदान है.