विश्वविद्यालय दिक्षान्त समारोह में 3-गोल्ड मैडल प्राप्त कर Modern College के Students नेे कोरबा का मान बढ़ाया

कोरबा,11अप्रैल। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा आयोजित दिक्षान्त समारोह में माॅर्डन काॅलेज के विद्यार्थीयों ने3-गोल्ड मैडल प्राप्त कर माडर्न कालेज के साथ-साथ कोरबा का मान बढ़ाया। विश्वविद्यालय द्वारा जारी सत्र 2021-22 की प्रावीण्य सूची में महाविद्यालय के 12-विद्यार्थीयों ने अपना नाम दर्ज करवाया। गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों में डी.सी.ए. सेकु. ईशा यादव एवंकु. शालनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बी.बी.ए सेकु. शबनम परवीन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। माॅर्डन काॅलेज, कोरबा निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते आ रहा है।

प्रावीण्य सूची में बी.बी.ए के विद्यार्थीयों में कु. शबनम परवीन(प्रथम स्थान), कु. निखतबानो ए वंकु. निवेदिता तिर्की (द्वितीय स्थान), कु. भूमिका बंसल (तृतीय स्थान) एवं . योजना विनोद तोप खाणे वाले (छठवा स्थान) ने प्रावीण्य सूची में अपना स्थान प्राप्त किया है। डी.सी.ए के विद्यार्थीयोे में सेकु. ईशा यादव एवंकु. शालनी ने (प्रथम स्थान)प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया,कबीर शरण साहू (नवम् स्थान) एवं जितेन्द्र टिडके (दशम स्थान) ने प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया। बी.सी.ए. के प्रावीण्य सूची में कु. आनन्दीतिवारी (पंचम स्थान) एवंकु. आरती यादव (सप्तम् स्थान) ने अपना स्थान बनाया तथा पीजीडीबीएम में धंनजय प्रसाद श्रीवास्तव (चतुर्थ स्थान) ने प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया।


माॅर्डन काॅलेज में संचालित प्रोफेशनल एवं रोजगार मुखी पाठ्यक्रमों में मार्डनकालेज के विद्यार्थीयों को प्रबंधन की कुशलता एवं तकनीकी उपयोगिता के वर्कशाप, सेमिनार, बिजनेश सेन्टर विजीट एवं प्रैक्टिकल के माध्यम से पाठ्यक्रम पूर्ण कराती है, साथ ही साथ विद्यार्थीयों को कुशलनेतृत्व की कला एवं बिजनेश ऐपरोच को भी पाठ्यक्रम में अतिरिक्त कक्षाओं के साथ शामिल करती है जिससे की विद्यार्थीयों के पर्शनालिटी डेवलब्मेंन्ट एवं कम्युनिकेशन स्किल का विकास होता है। पूरे पाठ्यक्रम एवं आंतरिक परीक्षाओं का विश्वविद्यालयीन नियमानुसार समय से पूरा कराया जाता है तथा उन्हे समय-समय पर उचित मार्गदर्शन के साथ-साथ एक्ट्राक्लास एवंविद्यार्थीयों के पढ़ाई में होने वाली कठिनाईयों का भी निराकरण भी करते रहे है।
माॅर्डन काॅलेज में तीन वर्षीये स्नातक पाठ्यक्रम में बी.बी.ए., बी.सी.ए. बी.काॅम (सी.ए.), बी.एस.सी के साथ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में एम.एस.डब्लू एवं एम.काॅम तथा डिप्लोमा कोर्समेंडी.सी.ए, पीजीडीसीए एवं पीजीडीबीएम संचालित है। छात्र-छात्राओं की उत्कृष्ठ सफलता पर प्राचार्य डाॅ. हाशिम सईद एवं उपाध्यक्ष श्रीमती फरहत अहमद ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।