Mask Became Mandatory : कोरोना के बढ़ते केसों के बाद निजी स्कूलों में मास्क व थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी गई है। सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग भी करनी होगी। निजी स्कूलों के सबसे बड़े संगठन प्रिंसिपल प्रोगेसिव स्कूल्स एसोसिएशन (पीपीएसए) ने स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन जारी की है।
राजधानी में पिछले कुछ समय से कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में कोरोना को लेकर सावधानी बरती जानी चाहिए। पीपीएसए के पदाधिकारियों की बैठक में ये तय किया गया कि सभी स्कूलों को कोरोना को लेकर सतर्कता अभी से शुरू कर देनी चाहिए। जिसके बाद कोरोना को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, सेनेटाइजर सहित तमाम निर्देश दिए हैं।
स्कूली छात्रों के लिए ये नियम भी होंगे जरूरी
बच्चे हाथ धोकर या सेनेटाइज करने के बाद ही ही स्कूल में लंच करें। खेलकूद आदि में दर्शक बने बच्चे मास्क जरूर पहनें। सभी बच्चों को जेब या बैग में रुमाल रखना होगा, ताकि खांसते या छींकते वक्त उसका इस्तेमाल हो। बस या वैन में भी बच्चों को ठूंसकर ना भरा जाए। शिक्षकों व कर्मचारियेां के बीमार होने पर बच्चों के पास ना भेजा जाए।
पीपीएसए अध्यक्ष डा. प्रेम कश्यप ने कहा कि सभी स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिसमें थर्मल स्क्रीनिंग,मास्क व सेनेटाइजन आदि अनिवार्य किए गए हैं। इसके अलावा अभिभावकों को भी ये गाइडलाइन भेजी गई है। ताकि वे भी सतर्क रहें और अपने बच्चों को मास्क सेनेटाजर आदि दें। जुकाम बुखार में बच्चों को घर भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं। अभिभावक भी इसका ध्यान रखें। कोरोना को लेकर अभी से सतर्कता जरूरी है।
उत्तराखंड में कोरोना के 71 नए मरीज
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 71 नए मरीज मिले। जबकि पांच मरीज ठीक हो गए। एक्टिव मरीजों की संख्या 147 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को देहरादून जिले में कोरोना के 44 नए मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा में चार, चमोली में तीन, चंपावत में एक, हरिद्वार में एक, नैनीताल में नौ, पौड़ी में तीन, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में तीन जबकि यूएस नगर और उत्तरकाशी जिले में एक एक संक्रमित मिले हैं। राज्य में लम्बे समय बाद एक दिन में 71 नए मरीज मिले हैं। राज्य के 10 जिलों में एक ही दिन में संक्रमण के मामले भी काफी समय बाद सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि संक्रमण को रोकने को कदम उठाए जा रहे हैं।
[metaslider id="347522"]