Good News : यात्रियों को मिलेगी राहत, आज से चलेगी साउथ बिहार एक्सप्रेस

रायपुर, 10 अप्रैल । रेल यात्रियों को रेल रोको आंदोलन के चलते बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वही दुर्ग से चलकर राजेंद्र नगर को जाने वाली साउथ विहार एक्सप्रेस आज से फिर अपने नियमित समय पर चलेगी। रेल रोको आंदोलन के चलते रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के साथ-साथ दर्जन भर से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया था। पांच अप्रैल से रद्द 13287/ 13288 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 10 अप्रैल से पटरी पर आ रही है।

बता दें कि दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में खेमाशुली रेलवे स्टेशन में 5 अप्रैल से रेल रोको आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन के कारण रेलवे बोर्ड ने दुर्ग भिलाई से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया था।

अन्य 21 ट्रेनें रद ही रहेंगी


12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस
12101 कुर्ला-शालिमार एक्सप्रेस
12221 पुणे-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस
12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस
12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस
18029 एलटीटी-शालिमार एक्सप्रेस
22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस
12146 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस
03253 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
12102 शालिमार – कुर्ला एक्सप्रेस
12130 हावड़ा- पुणे एक्सप्रेस
12262 हावड़ा – मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस
12767 नांदेड – सांतरागाछी एक्सप्रेस
12810 हावड़ा – सीएसएमटी एक्सप्रेस

छत्तीसगढ़ और बिहार को जोड़ने वाली अहम ट्रेन


13287 साउथ बिहार ट्रेन छत्तीसगढ़ और बिहार राज्य को जोड़ने वाली प्रमुख ट्रेन है। छत्तीसगढ़ से बिहार के लिए लोग इसी ट्रेन से आना जाना करते हैं। ये ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से बनकर सुबह 7.25 बजे चलती है और 1113 किलोमीटर का लंबा सफर तय करके दूसरे दिन सुबह 7.45 बजे राजेंद्र नगर बिहार रेलवे स्टेशन में खत्म होती है।

नियमित मार्ग से चली पोरबंदर एक्सप्रेस

सांतरागाछी से रवाना होने वाली 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस के यात्रियों को भी राहत मिली है। पहले रेलवे इस ट्रेन को परिवर्तन मार्ग खड़गपुर – भद्रक – संबलपुर – झारसुगुड़ा रोड – इब होकर चलाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन यह ट्रेन अपने नियमित रेलमार्ग खड़गपुर – टाटानगर – झारसुगुड़ा होकर चली। इससे उन यात्रियों की परेशानी समाप्त हो गई है, जिन स्टेशनों में पहले यह ट्रेन नहीं जाने वाली थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]