BREAKING : राजभवन पहुंचे बीजेपी विधायक एवं सांसद, पहाड़ी कोरवा परिवार की आत्महत्या के मामले में राज्यपाल से करेंगे मुलाकात 

रायपुर,10 अप्रैल (वेदांत समाचार)। जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक में पहाड़ी कोरवा परिवार के चार सदस्यों की खुदकुशी का मसला अब राजभवन पहुंच गया है, आत्महत्या मामले की जांच कर लौटे भारतीय जनता पार्टी की 6 सदस्यीय जांच टीम ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए पहाड़ी कोरवा परिवार की खुदकुशी की वजह भुखमरी को बताया है। वहीँ इस मामले में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात करने व परिस्थितियों से अवगत कराने भाजपा विधायक और सांसद राजभवन पहुंचे है।

जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी सहित अन्य नेता शामिल है।बता दें कि जशपुर के बगीचा ब्लॉक के सामरबहार गांव के डुमरपारा में पहाड़ी कोरवा दंपती ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर लिया था।

आत्महत्या करने वालों में परिवार के मुखिया राजुराम कोरवा के अलावा उनकी पत्नी भिनसारी बाई, चार साल की बेटी देवंती और एक साल का पुत्र देवन शामिल थे। पुलिस अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर पाई है। वहीँ इस मामले में भाजपा ने 6 सदस्यीय जांच टीम बनाई थी। जिसमे उन्होंने प्रदेश की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।