CG BREAKING : दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगे शहर की दुकानें, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला…

भिलाई, 6 अप्रैल I बेमेतरा जिले में हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद की ओर से बुलाए गए छत्तीसगढ़ बंद को भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने अपना समर्थन दिया है। भिलाई चेम्बर के सदस्य बंद के समर्थन में 2 बजे तक प्रतिष्ठानों को बंद रखेंगे।

चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन और भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने कहा कि बेमेतरा जिले में हुई हिंसा से प्रदेश का सामाजिक सौह्रार्द्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वे सब इस घटना का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि सांप्रादियक विवाद के बाद युवक की हत्या निंदनीय है।

बता दें कि बेमेतरा की हिंसक घटना की निंदा करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने इसे जेहादी मामला बताया है। विरोध में कल 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ का आह्वान किया गया है। VHP के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि साजिश के तहत बेमेतरा में स्कूली बच्चों के विवाद के बीच युवक की हत्या की गई। इस कांड के पीछे एक समुदाय के 50 परिवारों का हाथ है। उन सभी पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। मगर सिर्फ 7-8 लोगों पर सिर्फ दिखावे के लिए पुलिस ने कार्रवाई की है।