Venkatesh Iyer, IPL 2023: वेंकटेश अय्यर ने मचाई तबाही, ठोका ताबड़तोड़ अर्धशतक

नई दिल्ली.कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ तबाही मचा दी. आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में अय्यर ने ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका. अय्यर 83 रन पर पवेलियन लौटने. उन्होंने 26 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. उन्होंने यश दयाल की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. ये इस सीजन की उनकी पहली फिफ्टी है. पिछले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहने के बाद अय्यर ने जोरदार वापसी की और गुजरात के गेंदबाजों को उनके घर में पीटा.

पिछले मैच में अय्यर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ महज 3 रन ही बना पाए थे. अय्यर ने गुजरात के खिलाफ कोहराम मचाया. उन्होंने लंबे- लंबे छक्के लगाए. 26 गेंदों में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने कप्तान नीतीश राणा के साथ 100 रन की पार्टनरशिप भी की.

इम्पैक्ट प्लेयर का असर

अय्यर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए थे और आते ही उन्होंने गुजरात के गेंदबाजों पर वार शुरू कर दिया. केकेआर ने एक समय अपने 2 विकेट 28 रन पर गंवा दिए थे, जिसके बाद अय्यर ने राणा के साथ मिलकर केकेआर की पारी को 28 से 116 रन तक पहुंचा दिया. अय्यर जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें देखकर लग रहा था कि वो शतक जड़ देंगे.

83 रन पर थमे अय्यर

अल्जारी जोसेफ ने अय्यर का सपना तोड़ दिया. 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर जोसेफ ने उन्हें 83 रन पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवा दिया. अय्यर ने 40 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्के जड़े. 205 रन के लक्ष्य के जवाब में केकेआर को 154 रन पर अय्यर के रूप में चौथा झटका लगा.

खबर अपडेट हो रही है…