Bilaspur Crime : IPL Cricket Match में सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध की गई कार्यवाही, नगदी 5000 रूपये, 2 नग मोबाईल एवं सट्टा-पट्टीं जप्त

बिलासपुर, 09 अप्रैल । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य के नेत्त्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं एसीसीयू टीम द्वारा दिनांक 08.04.2023 को मुखबिर सूचना पर शिमला टेंट हाउस के पास दयालबंद में राहुल गांधी एवं अजय खटिक को मोबाईल के माध्यम से लोगो से रूपये पैसे का दांव लगाकर मुम्बई एवं चेन्नई के मध्य आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सटटा पट्टी लिखते एवं खेलते पकडा गया।

आरोपी राहुल गांधी के कब्जे से नगदी 3000 रू., 01 समसंग कंपनी मोबाईल जिसमें जीओ का सिम नं. 9399704233 व एयरटेल सिम नं. 7777888783 सटटा पटटी स्क्रीन शार्ट 01 लाख रूपये का एवं अजय खटिक के कब्जे से नगदी 2000 रू. 01 नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल जिसमें एयरटेल सिम नं. 9300787362 व जीओ सिम नं. 9340608092, सट्टा पट्टी स्क्रीन 1 लाख 10 हजार रू. का जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी :


01. राहुल गांधी पिता सुरेश गांधी उम्र 30 वर्ष साकिन दयालबंद थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर।
02. अजय खटिक पिता बसंत खटिक उम्र 35 वर्ष साकिन डी.पी. कालेज के पास टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर।

विशेष योगदान:-थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव (एसीसीयू), उनि अजय वारे (एसीसीयू), प्र.आर. देवमुन पुहुप (एसीसीयू), बलबीर सिंह (एसीसीयू), आर. तरूण केशरवानी (एसीसीयू), सरफराज खान (एसीसीयू), दीपक यादव (एसीसीयू), समर बहादुर सिंह, रंजीत खाण्डे।