मरवाही। जिले के चिचगोहना इलाके में उस समय हड़कप मच गया, जब गांव के ही रहने वाले राय परिवार के घर में एक, दो नहीं बल्कि तीन तीन जंगली सुअर घुस आए. फिर क्या था। घर वाले घर से बाहर भाग खड़े हुए और इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी। वन अमले ने काफी मशक्कत के बाद तीनों जंगली सुअर को घर से बाहर खदेड़ा. जिसके बाद जंगली सुअर जंगल की ओर भाग खड़े हुए।
मामला मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र का है, जहां पर चिचगोहना गांव में रहने वाले पंकज राय के घर में उस समय हड़कप मच गया, जब घर के लोगों ने एक कमरे में तीन जंगली सुअर को देखा. डरे सहमे लोग घर को खुला छोड़ बाहर निकल गए और घर के अंदर जंगली सुअर के घुसे होने की जानकारी मरवाही वन परिक्षेत्र के अधिकारियों को दी. जानकारी मिलते ही मरवाही वन अमला चिचगोहना में पंकज राय के निवास पहुंचा. घर में घुसे तीनों जंगली सुअरों को बड़ी मशक्कत के बाद जंगल की ओर खदेड़ा।
[metaslider id="347522"]