नई दिल्ली: IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का दम बेदम है. टीम के खिलाड़ियों पर नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत सटीक बैठ रही है. अब तक खेले दो मुकाबलों में दिल्ली दोनों हारी है. इधर IPL 2023 में इसके इस बुरे हश्र के बीच एक ऐसा भी खिलाड़ी है, जो शायद होता तो बात अलग रहती. लेकिन, दिल्ली ने तो उसे रिटेन ही नंहीं किया. ऊपर से BCCI ने जो ऑक्शन की फाइनल लिस्ट बुनी, उसमें भी उसे जगह नहीं मिली. लेकिन, IPL 2023 से दूर रहकर भी वो गरज बरस रहा है.
हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड के T20 सीरीज जीत की फाइनल स्क्रिप्ट लिखने वाले टिम सिफर्ट की. न्यूजीलैंड के विकटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. लेकिन, इस सीजन में वो दिल्ली तो क्या किसी भी टीम में नहीं हैं. हालांकि, IPL 2023 से दूर रहकर भी वो छाए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के आखिरी मैच में ऐसी विस्फोटक इनिंग खेली है, जिसकी IPL 2023 के अंदर अभी दिल्ली कैपिटल्स को सख्त जरूरत है.
48 गेंद, 88 रन, 10 चौके, 3 छक्के
टिम सिफर्ट ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी घरेलू T20 मुकाबले में 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 183.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और सिर्फ 48 गेंदों पर 88 रन बनाए. उनकी इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. यानी, बाउंड्रीज से बटोरे रनों को जोड़ दें तो 88 में से 58 रन उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों में जड़े हैं.
बहरहाल, इस धमाकेदार पारी के बाद टिम सिफर्ट प्लेयर ऑफ द मैच तो बने ही साथ ही उनकी टीम यानी न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा भी कर लिया. बता दें कि सीरीज का पहला मैच टाई रहा था.
IPL आंकड़े खिलाफ पर होते तो दिल्ली की गलती दाल!
अब जरा सोचिए कि दिल्ली कैपिटल्स ने अगर टिम सिफर्ट की काबिलियत पर भरोसा कर उन्हें रिटेन किया होता तो आज कहानी क्या होती? IPL की पिच पर हालांकि उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. उन्होंने दो सीजन में खेले 3 मैचों में सिर्फ 26 रन ही बनाए हैं. इनमें एक मैच KKR फ्रेंचाइजी के लिए हैं, जब वो IPL 2021 में उसका हिस्सा थे. वहीं 2 मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए.
ये आंकड़े भले ही खिलाफ हैं. लेकिन क्रिकेट में हमेशा नए दिन और ताजा फॉर्म की बात होती है, जो कि टिम सिफर्ट के साथ है. दिल्ली पर IPL 2023 में जीत का भारी दबाव है. और ये जीत तब तक नहीं मिल सकती, जबतक उसका कोई बल्लेबाज टिम सिफर्ट जैसी इनिंग नहीं खेलता.
[metaslider id="347522"]