कोरबा, 08 अप्रैल। सड़क निर्माण करने वाली कंपनी की लापरवाही पानी का छिड़काव ना होने से दर्री में निर्माणाधीन सड़क पर उड़ रही धूल से राहगीर परेशान है तो वंही सड़क किनारे रह रहे लोगों का जीना भी मुहाल हो गया है दर्री से जेलगांव चौक तक जहां सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है तो वही निर्माण कार्य के दौरान उड़ती धूल के कारण दो पहिया वाहन चालकों सहित स्कूली बच्चे को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चालकों की आंखों में धूल आने से हादसे होने की संभावना बढ़ रही है। धूल के बीच सांस लेने और सांस की नली में धूल जाने से बीमारी का सामना भी करना पड़ रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी सड़क निर्माण करने वाली कंपनी की लापरवाही साफ तौर से दिखाई दे रही है। पानी का छिड़काव ना होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सड़क के किनारे रहने वाले लोग और दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
[metaslider id="347522"]